प्रवीर कुमार यूपी आईएएस एसोसिएशन के नए अध्यक्ष और आलोक कुमार सचिव
आईएएस एसोसिएशन ने वरिष्ठ अधिकारी प्रवीर कुमार को शुक्रवार को अपना नया अध्यक्ष चुना। आलोक कुमार को आईएएस एसोसिएशन का सचिव चुना गया है।
एसोसिएशन की आज हुई आम सभा में प्रिवेंशन ऑफ़ करप्शन एक्ट की एक धारा 13 (11) में बदलाव की भी मांग की गई। यह धारा करप्शन के मामले में फाइल पर दस्तखत करने वाले अधिकारी को भी दोषी मानती है।