सीएम के आगवानी में डीएम साहिबा बनी एथलीट, अगुवाई के लिए लगाई दौड़
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में विकास कार्य एवं कानून व्यवस्था का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। उनके इस निरीक्षण से संबंधित एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि यहां तैनात महिला कलेक्टर डीएम माला श्रीवास्तव उनकी अगुवाई के लिए दौड़ लगाती हुई नजर आ रही हैं।उनको जैसे ही सीएम के पहुंचने की सूचना मिलती है वो सक्रिय हो जाती हैं और तेजी से गाड़ी की और दौड़ती हैं। उनके गाड़ी की ओर दौड़ने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ जिले में कानून व्यवस्था व विकास की योजनाओं की समीक्षा करने के लिए बरहाइच दौरे पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने 189 करोड़ की लागत से बन रहे नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज, धान क्रय केंद्र, प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण कर कलेक्ट्रेट में पहली बार तकरीबन 2 घंटे तक की बैठक की और जिले के अफसरों व जन प्रतिनिधियों से जानकारी ली।