आईएएस सरस्वती प्रसाद ने सेल के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार संभाला
नई दिल्ली| इस्पात मंत्रालय के वरिष्ठ आईएएस सरस्वती प्रसाद ने सार्वजनिक क्षेत्र की स्टील कंपनी सेल के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) का अतिरिक्त प्रभार संभाल लिया है। असम कैडर के 1985 बैच के आईएएस प्रसाद मंत्रालय में स्पेशल सेक्रेटरी एंड फाइनेंशियल एडवाइजर हैं। इससे पहले पब्लिक इंटरप्राइजेस सेलेक्शन बोर्ड ने सेल के शीर्ष पद के लिए अनिल कुमार चौधरी के नाम की सिफारिश की थी। ।